बेजान दारूवाला बता रहे हैं आपके लिए कैसा रहेगा नया साल, किन लोगों का साथ देगा भाग्य
जीवन मंत्र डेस्क। नया साल 2020 शुरू हो गया है। ये साल कुछ राशियों के लिए लाभदायक रहने वाला है, जबकि कुछ लोगों को कड़ी मेहनत करनी होगी। इस साल शनि, राहु-केतु का राशि परिर्वतन होने वाला है। ज्योतिष के नजरिए से इन ग्रहों का राशि बदलना काफी खास होता है। शनि 23 जनवरी को धनु से मकर में प्रवेश करेगा। 22 सितंबर को राहु मिथुन से वृषभ में और केतु धनु से वृश्चिक में प्रवेश करेगा। यहां जानिए बेजान दारूवाला के अनुसार कुंडली राशि के आधार पर आपके लिए कैसा रहेगा नया साल 2020...
Comments
Post a Comment