Skip to main content

महंगी कारों और करोड़ो के घर की मालकिन हैं अमेरिकन सिंगर जेनिफर हडसन

लाइफस्टाइल डेस्क. अमेरिकन सिंगर और एक्ट्रेस जेनिफर हडसन ने पिछले दिनों हेलीकॉप्टर दुर्घनटना में मारे गए खिलाड़ी कोबे को अपने गीतों से एक मैच के दौरान अपने परफॉर्मेंस से श्रृद्धांजलि दी। 2006 में एफी वॉइट इन ड्रीम गर्ल से अपने फिल्मी कॅरिअर की शुरुआत करने वाली जेनिफर ने कई हॉलिवुड फिल्मों में काम किया और दौलत और शोहरत बटोरी। अपनी कमाई का बड़ा हिस्सा महंगी कारों व घर खरीदने में खर्च करती हैं जेनिफर।

18 की उम्र में पहला प्यार

जेनिफर जब 18 साल की थीं, तब उन्होंने जेम्स पैटोन के साथ 1999 में डेटिंग शुरू की। 2007 में उनका रिलेशन खत्म हो गया। इसके बाद WWE के प्रोफेशनल रेसलर डेविड ओटुंगा से उनकी मुलाकात हुई और 2008 में दोनों ने सगाई कर ली। वर्ष 2009 में हडसन ने एक बेटी को जन्म दिया और उसके बाद उनका एक बेटा भी हुआ पर 2017 में डेविड से भी अलगाव हो गया।

एक्स हसबैंड डेविड ओटुंगा और बेटे के साथ।

महंगी कारों का कलेक्शन है उनके पास

जेनिफर के पास महंगी और लग्जीरियस कारों का भी बड़ा कलेक्शन है। 60 लाख से ऊपर की कारें उनके काफिले में हैं। इनमें केडिललेक एस्केलेड, लिंकन नेविगेटर, लिंकन टॉउन कार लिमो व जीएमसी युकोन जैसी बड़ी कारें हैं, जिनमें वे खुद को कम्फर्ट महसूस करती हैं। सोने की चेन वाले सनीकर्स पहनना उन्हें बहुत पसंद है और गोल्ड ज्वैलरी में भी उन्हें अक्सर देखा जाता रहा है।

अपनी लग्जरी कार के साथ जेनिफर।

सोशल साइट्स पर दीवानगी

जेनिफर के 29 लाख फैन्स उन्हें इंस्ट्राग्राम पर फॉलो कर ये देखते हैं कि वे कौन से फोटो और वीडियो शेयर कर रही हैं। वे खुद केवल 331 लोगों को फॉलो करती हैं और अभी तक 4391 पोस्ट इंस्ट्राग्राम पर वे कर चुकी हैं।

ये तस्वीर जेनिफर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर की है।

20 करोड़ का आलीशान घर

जेनिफर 20 करोड़ के अपने आलीशान मेन्शन में रहती हैं, जिसमें 6 बेडरूम, 7 बाथरूम और अन्य सारी लग्जीरियस सुविधाएं मौजूद हैं। ये घर बर रिज, शिकागो में है। इस किलेनुमा घर को मैजेस्टिक एस्टेट कहकर पुकारा जाता है। फ्लोटिंग स्टाइल की सीढ़ियां, 2 लॉन्ड्री रूम, स्क्रीनिंग थिएटर और ब्राजील का चैरी फ्लोर घर की शोभा बढ़ाता है।

जेनिफर हडसन का आलीशान घर।

यहां से भी कमाती हैं

  • जेनिफर हडसन संगीत और अभिनय के अलावा कई बड़े ब्रांड्स को भी एंडोर्स करती हैं। वे वेट वॉचर्स की स्पोक्स मॉडल भी हैं। वेट वॉचर्स एक ग्लोबल कंपनी है, जो हेल्दी हैबिट्स, वेट लॉस मैन्टेनेन्स, फिटनेस के लिए प्रोडक्ट सर्विस प्रोवाइड करती है, इसके लिए हडसन ने कंपनी से 2010 में डील साइन की है।
  • जेनिफर हडसन 2004 के अमेरिकन आइडल के सीजन-3 में फायनलिस्ट थीं, वे सातवें नंबर पर रही थीं।
  • 2012 में हडसन ने इटैलियन लग्जरी फैशन ब्रांड एंड लेदर गुड्स गुकी के साथ नए ग्रैमी म्यूजियम को इंट्रोड्यूस करने के लिए पार्टनरशिप की।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Jennifer Hudson Net Worth | American singer and actress Jennifer Hudson Lifestyle Cars, House


February 29, 2020 at 06:10PM
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2TaR4dY

Comments

Popular posts from this blog

श्रीराम जन्म से सीता हरण, रावण वध और अयोध्या में रामराज्य की स्थापना तक, 15 तस्वीरों में देखिए पूरी रामायण

अयोध्या में श्रीराम के जन्म स्थान पर भव्य मंदिर के निर्माण का भूमि पूजन हो चुका है। श्रीराम कथा का सबसे प्रामाणिक ग्रंथ वाल्मीकि ऋषि द्वारा रचित रामायण को माना जाता है। इस ग्रंथ पर आधारित कई चित्रकारों ने रामायण की तस्वीरें भी बनाई हैं। राजस्थान के चित्रकार बीजी शर्मा ने भी रामायण की पूरी चित्र श्रृंखला बनाई थी। बीजी शर्मा का जन्म 5 अगस्त 1924 को हुआ था। इनका पूरा नाम भंवरलाल गिरधारीलाल शर्मा है। इन्हें चित्रकला के क्षेत्र में कई राष्ट्रीय अवार्ड भी मिल चुके हैं। बीजी शर्मा आर्ट गैलरी से मिली जानकारी के अनुसार रामायण के ये सभी चित्र शर्माजी द्वारा 70-80 के दशक में बनाई गए थे। इन तस्वीरों को बनाने में काफी समय लगता है। इसीलिए इतने सालों में ये श्रृंखला पूरी हो सकी। बीजी शर्मा के बनाए चित्रों में देखिए रामायण की पूरी कथा... Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Ramayana katha in pictures, From the birth of Shri Ram to Sita Haran, Ravana vadh and Ram Rajya in Ayodhya, see the whole Ramayana in 15 pictures from Dainik Bhaskar https://ift.t

जी-20 बैठकों से भारत की उम्मीदों पर यूक्रेन युद्ध का साया

यूक्रेन युद्ध के साये में जी-20 गुट की बैठकों को सफल बनाना भारत के लिए एक चुनौती है. पिछले हफ़्ते जी-20 देशों के वित्त मंत्री बंगलुरु में मिलने के बाद एक साझा बयान तक जारी नहीं कर सके थे. from BBC News हिंदी - ब्रेकिंग न्यूज़ समाचार, ताजा खबर | News, latest news, breaking news https://ift.tt/Zi1kl78

फादर्स डे पर ट्रेंडिंग:पापा की कंफर्ट का ख्याल रखते हुए गिफ्ट करें माइक्रोस्वेड स्लिपर्स, वॉटरप्रूफ फोन केस और रैंब्लर मग भी आएगा उनके काम

June 20, 2021 at 05:00PM from वीमेन | दैनिक भास्कर https://ift.tt/3xF0IHj