हर साल ज्येष्ठ मास की अष्टमी तिथि पर जम्मू-कश्मीर के गांदरबल जिले के तुलमुला गांव में स्थित खीर भवानी माता का मेला आयोजित होता है। यहां ज्येष्ठ अष्टमी पर देवी मां का अवतरण दिवस मनाया जाता है। 30 मई को ज्येष्ठ अष्टमी पर भी माता के मंदिर में विशेष पूजा की गई। इस बार कोरोना वायरस की वजह से नेशनल लॉकडाउन है, ऐसी स्थिति में खीर भवानी माता का मेला आयोजित नहीं हो सका है। हर साल यहां मेले में 80 हजार से ज्यादा लोग शामिल होते हैं, लेकिन इस साल शासन के नियमों को ध्यान में रखते हुए मंदिर बंद था। खीर भवानी मंदिर में पुजारी ने पुरानी परंपरा के अनुसार पूजन कर्म किए। इस पूजा में बहुत कम लोगों की उपस्थिति थे।
तुलमुला गांव के माता रगन्या देवी मंदिर में पुराने समय से ही वसंत ऋतु में खीर चढ़ाने की परंपरा रही है। इसी वजह से इसे खीर भवानी मंदिर कहा जाता है। इस मंदिर की एक खासियत ये है कि यहां एक कुंड है, जब भी कश्मीर पर कोई आफत आने वाली होती है तो इस कुंड के पानी का रंग बदल जाता है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3gygE6m
Comments
Post a Comment