Skip to main content

कृत्रिम हाथों से वायलिन बजाती नजर आईं पैरालंपिक स्विमर मनामी इटो, इंटरनेट पर वायरल वीडियो पसंद कर रहे नेटिजन्स

इंटरनेट पर अक्सर ऐसी कई वीडियोज हमारी आंखों के सामने से गुजरती है, जो चीजों को देखने के हमारे नजरिए को ही बदल देती है। ऐसा ही एक वायलिन वादन का एक वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर काफी वायरल हो रहा है। जिसे देख आप भी यह मान लेंगे कि अगर चाहो तो कुछ भी असंभव नहीं होता।

आईएएस अधिकारी ने शेयर किया वीडियो

आईएएस अधिकारी सुप्रिया साहू ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा- अदम्य मानवीय भावना, जब आप एक बार निर्णय कर लेते हैं और उसके प्रति काम करने लगते हैं, तो कुछ भी असंभव नहीं है। दरअसल, यह वीडियो पैरालंपिक मनामी इटो उर्फ मिरेकल वायलिनिस्ट का है। 1 मिनट के इस वीडियो को मनामी अपने दोनों कंधों को घुमाते हुए शुरु करती है, जिसके बाद वह अपने एक कंधे पर वायलिन रखती है और फिर अपने कृत्रिम बांह से बंधे वायलिन बो की से मदद से उसे बजाने लगती है।

जापान की कृत्रिम बांह वाली पहली नर्स

हालांकि मनामी की उपलब्धियों की सूची यहां समाप्त नहीं होती। एक दुर्घटना में अपनी बांह खोने के बाद भी उन्होंने हार नहीं मानी। हादसे का शिकार हुई मनामी उन दिनों नर्सिंग की पढ़ाई कर रही थी, लेकिन एक्सीडेंट होने के बाद भी उन्होंने अपनी पढ़ाई जारी रखी और एक नर्स बनी। वह जापान की कृत्रिम बांह वाली पहली नर्स होने के साथ ही एक जानी-मानी पैरालंपिक स्विमर भी है। 2008 बीजिंग पैरालंपिक में उन्होंने 100 मीटर ब्रेस्टस्ट्रोक में चौथा स्थान हासिल किया था। जबकि 2012 में आयोजित लंदन पैरालंपिक में वह 8 स्थान पर रही। ट्विटर पर मनामी का वीडियो शेयर होते ही तेजी से वायरल हो गया है। नेटिजन्स भी इस वीडियो की काफी सराहना करते हुए सकारात्मक प्रतिक्रिया दे रहे हैं।




Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Meet Paralympian swimmer and nurse Manami Ito who is winning the Internet with her violin skills


May 30, 2020 at 04:19PM
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3dj1LTk

Comments

Popular posts from this blog

श्रीराम जन्म से सीता हरण, रावण वध और अयोध्या में रामराज्य की स्थापना तक, 15 तस्वीरों में देखिए पूरी रामायण

अयोध्या में श्रीराम के जन्म स्थान पर भव्य मंदिर के निर्माण का भूमि पूजन हो चुका है। श्रीराम कथा का सबसे प्रामाणिक ग्रंथ वाल्मीकि ऋषि द्वारा रचित रामायण को माना जाता है। इस ग्रंथ पर आधारित कई चित्रकारों ने रामायण की तस्वीरें भी बनाई हैं। राजस्थान के चित्रकार बीजी शर्मा ने भी रामायण की पूरी चित्र श्रृंखला बनाई थी। बीजी शर्मा का जन्म 5 अगस्त 1924 को हुआ था। इनका पूरा नाम भंवरलाल गिरधारीलाल शर्मा है। इन्हें चित्रकला के क्षेत्र में कई राष्ट्रीय अवार्ड भी मिल चुके हैं। बीजी शर्मा आर्ट गैलरी से मिली जानकारी के अनुसार रामायण के ये सभी चित्र शर्माजी द्वारा 70-80 के दशक में बनाई गए थे। इन तस्वीरों को बनाने में काफी समय लगता है। इसीलिए इतने सालों में ये श्रृंखला पूरी हो सकी। बीजी शर्मा के बनाए चित्रों में देखिए रामायण की पूरी कथा... Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Ramayana katha in pictures, From the birth of Shri Ram to Sita Haran, Ravana vadh and Ram Rajya in Ayodhya, see the whole Ramayana in 15 pictures from Dainik Bhaskar https://ift.t

शिंजो-आबे ने बीमारी से 2 बार छोड़ा था PM पद:अल्सरेटिव कोलाइटिस से पीड़ित थे, पुतिन-जिनपिंग-बाइडेन जैसे नेता भी हैं गंभीर बीमारियों से परेशान

July 09, 2022 at 05:30AM from वुमन | दैनिक भास्कर https://ift.tt/zbc3vLJ