साप्ताहिक पंचांग, ज्योतिषीय नजरिये से खास रहेगा सितंबर का पहला हफ्ता; इन दिनों होगा बुध ग्रह का राशि परिवर्तन, खरीदारी और नया काम शुरू करने के लिए रहेंगे 4 शुभ मुहूर्त
हिंदू कैलेंडर के अनुसार सितंबर के पहले हफ्ते में पितृपक्ष की शुरुआत हो रही है। इस सप्ताह हिंदू कैलेंडर का अश्विन महीना शुरू हो जाएगा। इन 7 दिनों में चतुर्थी तिथि तक श्राद्ध किए जा सकेंगे। इस हफ्ते अनंत चतुर्दशी, भाद्रपद पूर्णिमा और विनायक चतुर्थी व्रत किए जाएंगे। इस हफ्ते कोई बड़ा पर्व या त्योहार नहीं मनाया जाएगा। वहीं इस हफ्ते गुरुग्रंथ साहिब प्रकाश दिवस, गुरु अमरदास पुण्यतिथि और राधाकृष्णन जयंती रहेगी। इस दिन शिक्षक दिवस यानी टीचर्स डे मनाया जाएगा।
- ज्योतिष के नजरिये से भी ये सप्ताह खास रहेगा। इस सप्ताह बुध ग्रह अपनी ही राशि में आ जाएगा। इन दिनों में खरीदारी और मांगलिक कामों के लिए 5 शुभ मुहूर्त रहेंगे। जिनमें 3 सर्वार्थसिद्धि और 2 रवियोग रहेंगे।
31 अगस्त से 6 सितंबर तक का पंचांग
31 अगस्त, सोमवार - भाद्रपद शुक्लपक्ष, त्रयोदशी
- अनंत चतुर्दशी
1 सितंबर, मंगलवार - भाद्रपद पूर्णिमा,
2 सितंबर, बुधवार - अश्विन कृष्णपक्ष, प्रतिपदा
3 सितंबर, गुरुवार - अश्विन कृष्णपक्ष, द्वितिया
4 सितंबर, शुक्रवार - अश्विन कृष्णपक्ष, तृतीया
5 सितंबर, शनिवार - अश्विन कृष्णपक्ष, तृतीया, विनायक चतुर्थी व्रत
6 सितंबर, रविवार - अश्विन कृष्णपक्ष, चतुर्थी
अन्य महत्वपूर्ण दिन और जयंती
1 सितंबर, मंगलवार - गुरुगंथ साहिब प्रकाश दिवस
2 सितंबर, बुधवार - गुरु अमरदास पुण्यतिथि
5 सितंबर, शनिवार - डॉ. राधाकृष्णन जयंती, टीचर्स डे
ज्योतिषिय नजरिये से ये सप्ताह
31 अगस्त, सोमवार - सर्वार्थसिद्धि योग
1 सितंबर, मंगलवार - रवियोग
2 सितंबर, बुधवार - रवियोग, बुध का राशि परिवर्तन
4 सितंबर, शुक्रवार - सर्वार्थसिद्धि योग
6 सितंबर, रविवार - सर्वार्थसिद्धि योग
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/31HLlAP
Comments
Post a Comment