Skip to main content

नवंबर का अंतिम दिन 5 राशियों के लिए रहेगा शुभ, बाकी लोग सावधान रहकर करें काम, स्वास्थ्य का ध्यान रखें

सोमवार, 30 नवंबर को कार्तिक माह खत्म हो रहा है। इस दिन पूर्णिमा और गुरु नानक जयंती भी है। 30 तारीख को सर्वार्थ सिद्धि योग भी रहेगा। सोमवार को रोहिणी नक्षत्र होने से प्रवर्ध नाम का शुभ योग बन रहा है। इन योगों में किए गए शुभ काम जल्दी सफल हो सकते हैं। सोमवार को शिवजी की पूजा के साथ दिन की शुरुआत करनी चाहिए।

एस्ट्रोलॉजर डॉ. अजय भांबी के अनुसार जानिए सभी 12 राशियों के लिए कैसा रहेगा सोमवार, 30 नवंबर का दिन...

मेषः

पॉजिटिव- पिछले रुके हुए और अटके हुए काम पूरा करने का उत्तम समय है। चतुराई और विवेक से काम लेना स्थितियों को आपके पक्ष में करेगा। साथ ही संतान के करियर और शिक्षा से संबंधित किसी चिंता का भी निवारण होगा। जिससे मन प्रसन्न रहेगा।

नेगेटिव- भावुकता और उदारता में लिए गए निर्णय कुछ नुकसानदायक रह सकते हैं। इसलिए अपनी इन कमजोरियों पर विजय हासिल करें। आपकी कोई योजना गलत साबित हो सकती है। इसलिए बेहतर होगा कि कोई भी कार्य शुरू करने से पहले उस पर पुनर्विचार अवश्य कर लें।

व्यवसाय- व्यवसाय में स्थितियां बेहतर रहेंगी। परंतु समय रहते उनका हल भी निकल आएगा। नई पार्टियों और नए लोगों से व्यवहार करते समय सावधानी अवश्य बरतें। ऑफिस में काम की अधिकता रहेगी, इस समय धैर्य बनाकर रखना अति आवश्यक है।

लव- पारिवारिक सुख-शांति के लिए दिन उत्तम है। परंतु प्रेम संबंध में गलतफहमियां उत्पन्न हो सकती हैं। उन्हें अपने काम पर हावी ना होने दें।

स्वास्थ्य- शारीरिक कमजोरी व जोड़ों में दर्द जैसी समस्या परेशान कर सकती है। अपने इलाज व खानपान के प्रति लापरवाही बिल्कुल ना बरतें।

भाग्यशाली रंग- पीला

भाग्यशाली अंक- 6

वृषः

पॉजिटिव- अगर कोई पैतृक संपत्ति संबंधी मामला चल रहा है तो उसे सुलझाने का उचित समय है। इस समय भाग्य और कर्म दोनों आपके पक्ष में हैं। अचानक ही किसी खास व्यक्ति से मुलाकात आपके लिए लाभदायक साबित होगी। कुछ नवीन कार्यों की भी योजनाएं बनेंगी।

नेगेटिव- किसी संतान की वजह से तनाव उत्पन्न हो सकता है। परंतु शांतिपूर्ण तरीके से समस्या का समाधान करें, अवश्य ही सफलता मिलेगी। ससुराल पक्ष के साथ संबंधों में किसी प्रकार की कटुता आने से बचें।

व्यवसाय- व्यवसाय में नए जनसंपर्क आपके लिए फायदेमंद साबित होंगे। इस समय क्वालिटी को और अधिक बेहतर बनाने का प्रयत्न करें। सहयोगियों और कर्मचारियों का उचित सहयोग मिलेगा। परंतु आय के स्रोत अभी मंद ही रहेंगे।

लव- बच्चों के किसी मुद्दे को लेकर पति-पत्नी के बीच तनाव रह सकता है। बेहतर होगा कि आपसी सामंजस्य से समस्या का हल निकालें। परिवार के साथ कोई मनोरंजन संबंधी प्रोग्राम बनाना घर के वातावरण को खुशनुमा बनाएगा।

स्वास्थ्य- गैस और बदहजमी की वजह से पेट में दर्द की शिकायत रहती है। आयुर्वेदिक घरेलू चीजों का सेवन आपको स्वस्थ रखेगा।

भाग्यशाली रंग- गुलाबी

भाग्यशाली अंक- 9

मिथुनः

पॉजिटिव- आप अपने अंदर सकारात्मक ऊर्जा महसूस करेंगे। ऐसा लगेगा कि किसी दैवीय शक्ति का आशीर्वाद आपके साथ है। विद्यार्थियों की शिक्षा संबंधी कोई रुकावट दूर होने से उन्हें राहत महसूस होगी। किसी प्रिय मित्र के साथ मुलाकात भी खुशी देगी।

नेगेटिव- कुछ परेशानियां और रुकावटें आ सकती है। परंतु आप अपने मनोबल द्वारा उन्हें दूर करने में सक्षम भी रहेंगे। भूमि संबंधी कागजात को सावधानीपूर्वक संभालकर रखें। साथ ही अपने स्वभाव में धैर्य और संयम बनाकर रखना भी आवश्यक है।

व्यवसाय- व्यावसायिक गतिविधियों पर आपका पूर्ण नियंत्रण रहेगा, परंतु इस समय अपनी योजनाएं किसी से भी शेयर ना करें। आय के स्रोत बढ़ेंगे। नौकरी पेशा लोगों का अपने ऑफिस में मान-सम्मान और साख बनी रहेगी।

लव- व्यवसाय और दांपत्य जीवन में बेहतरीन तालमेल बनाकर चलने से सुकून भरा वातावरण रहेगा। घर के बुजुर्गों का भी आशीर्वाद व स्नेह बना रहेगा।

स्वास्थ्य- स्वास्थ्य ठीक रहेगा। सिर्फ कार्यभार ज्यादा होने की वजह से पैरों में दर्द और थकान जैसी स्थिति महसूस होगी।

भाग्यशाली रंग- सफेद

भाग्यशाली अंक- 9

कर्कः

पॉजिटिव- आपकी लोकप्रियता के साथ-साथ जनसंपर्क का दायरा भी बढ़ेगा। आपका सिद्धांतवादी दृष्टिकोण समाज में आपको विशेष स्थान हासिल करवाएगा। कुछ राजनीतिक लोगों से मुलाकात भविष्य के लिए फायदेमंद साबित होगी।

नेगेटिव- कभी-कभी पुरानी नकारात्मक बातें हावी होने से आपके मनोबल में कमीं आ सकती है। जिसका असर आपसी संबंधों पर भी पड़ेगा। कोई भी काम शुरू करने में ज्यादा सोच-विचार करने से समय हाथ से निकल सकता है।

व्यवसाय- आज व्यवसाय में कुछ ठोस निर्णय लेंगे जो कि कामयाब रहेंगे। शेयर मार्केट से जुड़े लोगों के लिए समय उत्तम है। परंतु आज किसी भी प्रकार का लोन या उधार लेने संबंधी कोई भी कार्य ना करें। नौकरी में किसी प्रकार के स्थान परिवर्तन की स्थितियां बन रही है।

लव- प्रेम संबंधों को विवाह में परिणित होने के योग बन रहे हैं। घर का माहौल खुशनुमा रहेगा। बच्चे भी अनुशासित और पढ़ाई के प्रति एकाग्रचित्त रहेंगे।

स्वास्थ्य- स्वास्थ्य ठीक रहेगा। मौसम के बदलाव की वजह से कुछ आलस और थकान जैसी स्थिति बनी रहेगी। इस समय व्यायाम और योगा करना उचित है।

भाग्यशाली रंग- क्रीम

भाग्यशाली अंक- 3

सिंहः

पॉजिटिव- युवा वर्ग कोई दुविधा दूर होने से राहत की सांस लेंगे। तथा कोई बड़ा फैसला लेने की भी हिम्मत आएगी। यह समय उन्नति दायक है, परिश्रम द्वारा किए गए कार्यों का परिणाम भी उचित होगा। घर-परिवार के साथ समय व्यतीत होगा।

नेगेटिव- ध्यान रखें कि आपकी किसी तीखी बात से किसी नजदीकी व्यक्ति के साथ संबंध खराब हो सकते हैं। और आपको अपयश जैसी स्थिति का भी सामना करना पड़ सकता है। इस समय पूंजी निवेश करने से पहले हर पहलू पर अच्छी तरह सोच-विचार अवश्य कर लें।

व्यवसाय- कोई कारोबारी विस्तार संबंधी योजना हाथ में आ सकती है। इस समय पूरी तरह एकाग्रचित्त होकर कार्य करें, क्योंकि आपको मनोनुकूल परिणाम मिलने की संभावना है। प्रॉपर्टी संबंधी कार्यों में भी मुनाफा दायक समय है। ऑफिस का माहौल शांतिपूर्ण बना रहेगा।

लव- अपनी व्यस्तता के कारण आप अपने पारिवारिक जीवन पर ध्यान नहीं दे पा रहे हैं। परंतु पारिवारिक सदस्यों का आपके प्रति श्रद्धा व प्यार बना रहेगा। और घर का माहौल भी सुखद रहेगा।

स्वास्थ्य- वर्तमान मौसम संबंधी कुछ शारीरिक परेशानियां रहेंगी। इस समय सुरक्षा संबंधी नियमों का पालन करना अति आवश्यक है।

भाग्यशाली रंग- नीला

भाग्यशाली अंक- 5

कन्या

पॉजिटिव- धार्मिक और आध्यात्मिक गतिविधियों में आपका अधिक समय व्यतीत होगा। आपका रहन-सहन व बोलचाल का प्रभावशाली तरीका लोगों को आपकी तरफ आकर्षित करेगा। अगर कोई सरकारी काम रुका हुआ है तो आज उस पर विचार करें, अवश्य ही सफलता मिलेगी।

नेगेटिव- संतान की किसी गतिविधि को लेकर मन परेशान रह सकता है। परंतु गुस्से की बजाय धैर्य पूर्वक समस्या का हल निकाले। धन संबंधी लेन-देन में सावधानी बरतें, क्योंकि किसी प्रकार के विश्वासघात की संभावना है।

व्यवसाय- कार्यक्षेत्र में सभी कार्य अपनी देखरेख में ही करवाए। नए ऑर्डर मिलने की संभावना है। साथ ही समान की उत्तम क्वालिटी लाभ के मार्ग को और अधिक प्रशस्त करेंगी। नौकरी पेशा लोगों को किसी प्रकार की यात्रा करनी पड़ सकती है।

लव- अपने व्यस्ततम समय में से कुछ समय परिवार और जीवन साथी के लिए भी अवश्य निकालें। इससे आपसी संबंधों में और अधिक नजदीकियां आएंगी तथा घर का वातावरण भी खुशनुमा बनेगा।

स्वास्थ्य- घुटनों में दर्द जैसी शिकायत रहेगी। उत्तम आहार लें तथा योगा और व्यायाम में भी कुछ समय व्यतीत करें।

भाग्यशाली रंग- गुलाबी

भाग्यशाली अंक- 1

तुलाः

पॉजिटिव- आज अपने सपनों और महत्वाकांक्षाओं से संबंधित कार्यों की योजनाएं बनाने का दिन है। दूसरों से सलाह लेने की अपेक्षा अपने मन की आवाज सुनें और उस पर अमल करें। अगर किसी पॉलिसी में पैसा लगाने की सोच रहे हैं तो तुरंत निर्णय लें।

नेगेटिव- आज कोर्ट केस से संबंधित कोई भी मामला स्थगित रखें। आय के साथ-साथ व्यय की भी अधिकता रहेगी। कुछ लोग जलन की भावना से आपके प्रति परिवार में कुछ गलतफहमियां उत्पन्न कर सकते हैं। बेहतर होगा कि दूसरों की बातों में ना आएं।

व्यवसाय- आज का दिन तरक्की देने वाला है। मीडिया और रचनात्मक कार्यों के व्यवसाय से जुड़े लोग कुछ अच्छा काम करने की वजह से पुरस्कार के दावेदार भी बन सकते हैं। कोई सरकारी टेंडर या सरकारी संस्थाओं से संबंधित अनुबंध प्राप्त हो सकता है।

लव- पारिवारिक सदस्यों के बीच उचित सामंजस्य बना रहेगा। तथा संबंध भावनात्मक रूप से और अधिक मजबूत होंगे। व्यर्थ के प्रेम संबंधों में अपना समय नष्ट ना करें।

स्वास्थ्य- स्वास्थ्य ठीक रहेगा। अपने विचारों को पॉजिटिव बनाकर रखें। तथा गैस और बदहजमी से संबंधित चीजों का सेवन ना करें।

भाग्यशाली रंग- हरा

भाग्यशाली अंक- 7

वृश्चिकः

पॉजिटिव- इस समय आपको अपनी मेहनत के अनुरूप उचित परिणाम भी हासिल होंगे, परंतु सफलता पाने के लिए कर्म प्रधान तो होना ही पड़ेगा। अपनी ऊर्जा का भरपूर इस्तेमाल करें। कोई प्रॉपर्टी संबंधी कार्य भी बनने की संभावना है।

नेगेटिव- अपनी महत्वपूर्ण चीजों की देखरेख आप स्वयं करें। खोने या चोरी होने के योग बन रहे हैं। भावनाओं में आकर कोई भी निर्णय ना लें। कभी-कभी आपकी शंकालु प्रवृत्ति दूसरों के लिए परेशानी का कारण बन सकती है।

व्यवसाय- व्यवसायिक स्थल पर अधीनस्थ कर्मचारियों से कोई भी वाद-विवाद की स्थिति उत्पन्न न होने दें। फोन द्वारा भी आपको कोई महत्वपूर्ण आर्डर मिलने की उम्मीद है। ऑफिस में आपको कोई विशेष अथॉरिटी मिल सकती हैं।

लव- पति-पत्नी दोनों ही अपनी-अपनी व्यस्तता के कारण एक दूसरे को समय नहीं दे पाएंगे। परंतु एक दूसरे के प्रति विश्वास संबंधों को मजबूत बनाकर रखेगा।

स्वास्थ्य- आज स्वभाव में चिड़चिड़ापन व गुस्से जैसी स्थिति रहेगी। तनाव से मुक्ति पाने के लिए कुछ समय मनोरंजन व परिवार के साथ घूमने-फिरने में भी व्यतीत करें।

भाग्यशाली रंग- लाल

भाग्यशाली अंक- 4

धनुः

पॉजिटिव- आपका अपने काम के प्रति पूर्ण समर्पण आपको कोई महत्वपूर्ण उपलब्धि देने वाला है। अगर घर में रखरखाव अथवा सुधार संबंधी कोई योजना बन रही है तो उसमें वास्तु के नियमों का अवश्य प्रयोग करे। साथ ही व्यक्तिगत कार्यों के लिए भी कुछ समय अवश्य निकालें।

नेगेटिव- दूसरों की बातों में आकर वाद-विवाद और झगड़े जैसी स्थिति उत्पन्न हो सकती है। जिसकी वजह से थाने आदि के चक्कर लगने की भी आशंका है। इस समय अपने स्वभाव में बहुत ही धैर्य और संयम बनाकर रखें।

व्यवसाय- कार्यक्षेत्र में सभी काम व्यवस्थित रूप से होते जाएंगे। सिर्फ रिस्क प्रवृत्ति के कार्यों में किसी भी प्रकार की दिलचस्पी ना लें। इस समय आय के साधनों में भी वृद्धि होगी। ऑफिस में दूसरों के साथ किसी भी प्रकार के वाद-विवाद में ना उलझे।

लव- अपनी किसी भी योजना में जीवन साथी की सलाह आपके लिए फायदेमंद साबित होगा। युवा वर्ग अपने प्रेम संबंधों को लेकर बहुत ही गंभीर रहेंगे।

स्वास्थ्य- अपना खान-पान संयमित रखें। इस समय लापरवाही की वजह से लिवर संबंधी परेशानी आ सकती है।

भाग्यशाली रंग- ऑरेंज

भाग्यशाली अंक- 1

मकरः

पॉजिटिव- आज अपने नजदीकी लोगों के साथ किसी महत्वपूर्ण विषय पर बातचीत होने से बेहतर परिणाम सामने आएंगे। भविष्य संबंधी भी योजनाएं बनेंगी। कोई रुका हुआ काम भी निपटाने के लिए आज का समय बहुत ही उत्तम है।

नेगेटिव- अस्वस्थता की वजह से आपकी कार्य क्षमता में कमीं आ सकती है। लेकिन आपका आत्मविश्वास बना रहेगा। परंतु काम में रुकावट आने की वजह से गुस्सा और तनाव हावी रहेगा। अपनी भावनाओं पर नियंत्रण बनाकर रखें।

व्यवसाय- इस समय व्यवसाय में प्रत्येक कार्य में पक्के बिल द्वारा ही लेनदेन करें। अन्यथा किसी कानूनी पचड़े में फंस सकते हैं। मार्केटिंग संबंधी गतिविधियों में ज्यादा ध्यान दें। अपनी योजनाएं अपने तक ही सीमित रखें।

लव- पति-पत्नी के बीच उचित सामंजस्य बना रहेगा। ध्यान रखें कि दोस्तों के साथ घूमने-फिरने में अधिक समय व्यतीत करना जीवनसाथी को अखर सकता है।

स्वास्थ्य- स्वास्थ्य उत्तम रहेगा। सिर्फ वर्तमान नकारात्मक माहौल से अपना बचाव रखना अति आवश्यक है।

भाग्यशाली रंग- केसरिया

भाग्यशाली अंक- 2

कुंभः

पॉजिटिव- सामाजिक तथा धार्मिक संस्थाओं में आपके योगदान और निष्ठा की वजह से आपके मान-सम्मान व यश की वृद्धि होगी। आपके व्यक्तिगत कार्य भी सुचारू रूप से चलते रहेंगे। किसी विवाह समारोह में सम्मिलित होने का अवसर भी प्राप्त होगा।

नेगेटिव- दूसरों के मामले में हस्तक्षेप ना करें, इसकी वजह से आप भी व्यर्थ ही मुश्किल में पड़ जाएंगे। बेहतर होगा कि अपने काम से ही मतलब रखें। मन में कुछ नकारात्मक विचार भी उत्पन्न हो सकते हैं। कुछ समय मेडिटेशन में व्यतीत करना उचित रहेगा।

व्यवसाय- आज कार्यक्षेत्र में सभी काम व्यवस्थित रूप से होते जाएंगे इसलिए किसी भी प्रकार की चिंता ना करें। साथ ही आय के साधनों में भी वृद्धि होगी। मशीनरी तथा मोटर पार्ट्स से संबंधित कार्यों में विशेष सफलता हासिल होने वाली है।

लव- पति-पत्नी के बीच चल रहे तनाव का असर घर के वातावरण पर भी पड़ सकता है। परिस्थितियों को संभालने में समझदारी से काम लेने की आवश्यकता है।

स्वास्थ्य- परिवार में सदस्यों के बीच कुछ ना कुछ अस्वस्थता का माहौल रहेगा। इस समय व्यवस्थित दिनचर्या और संयमित खानपान को रखना अति आवश्यक है।

भाग्यशाली रंग- आसमानी

भाग्यशाली अंक- 3

मीनः

पॉजिटिव- आपका अपनी जीवन शैली तथा कार्य क्षमता के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण आपको उचित परिणाम हासिल करवाएगा। सामाजिक संस्थाओं में भी आपकी विशेष पहचान बनेगी। इस समय आर्थिक गतिविधियों में बहुत अधिक मुनाफा मिलने की उम्मीद है।

नेगेटिव- ध्यान रखें कि आपके किसी वहम की वजह से आपकी किसी मित्र या रिश्तेदार से कहासुनी हो सकती है। इस समय अपना सकारात्मक दृष्टिकोण रखें। तथा दूसरों के मामले में हस्तक्षेप ना ही करें। भूमि संबंधी किसी भी कार्य को आज स्थगित कर दें।

व्यवसाय- कार्य क्षेत्र में आपको अपनी मेहनत के अनुरूप परिणाम भी उचित ही हासिल होंगे। परंतु किसी भी प्रकार का गैर कानूनी काम आपके लिए दिक्कतें उत्पन्न कर सकता है, इसलिए सावधान रहें। पारिवारिक व्यवसाय में विशेष उपलब्धि हासिल होगी। ऑफिस में अपना टारगेट हासिल होने से सुकून और राहत मिलेगी।

लव- पति-पत्नी के बीच रोमांटिक संबंध रहेंगे। किसी विपरीत लिंगी व्यक्ति से मुलाकात से पुरानी खुशनुमा यादें ताजा होंगी।

स्वास्थ्य- तनाव की अधिकता का प्रभाव पाचन तंत्र तथा कार्य क्षमता पर पड़ेगा। इस समय धैर्य और संयम द्वारा अपनी दिनचर्या को व्यवस्थित रखें।

भाग्यशाली रंग- गुलाबी

भाग्यशाली अंक- 6



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
30 November rashifal, aaj ka rashifal, somwar ka rashifal, daily horoscope, aaj ka rashifal, monday horoscope



from Dainik Bhaskar https://ift.tt/36jlXmW

Comments

Popular posts from this blog

श्रीराम जन्म से सीता हरण, रावण वध और अयोध्या में रामराज्य की स्थापना तक, 15 तस्वीरों में देखिए पूरी रामायण

अयोध्या में श्रीराम के जन्म स्थान पर भव्य मंदिर के निर्माण का भूमि पूजन हो चुका है। श्रीराम कथा का सबसे प्रामाणिक ग्रंथ वाल्मीकि ऋषि द्वारा रचित रामायण को माना जाता है। इस ग्रंथ पर आधारित कई चित्रकारों ने रामायण की तस्वीरें भी बनाई हैं। राजस्थान के चित्रकार बीजी शर्मा ने भी रामायण की पूरी चित्र श्रृंखला बनाई थी। बीजी शर्मा का जन्म 5 अगस्त 1924 को हुआ था। इनका पूरा नाम भंवरलाल गिरधारीलाल शर्मा है। इन्हें चित्रकला के क्षेत्र में कई राष्ट्रीय अवार्ड भी मिल चुके हैं। बीजी शर्मा आर्ट गैलरी से मिली जानकारी के अनुसार रामायण के ये सभी चित्र शर्माजी द्वारा 70-80 के दशक में बनाई गए थे। इन तस्वीरों को बनाने में काफी समय लगता है। इसीलिए इतने सालों में ये श्रृंखला पूरी हो सकी। बीजी शर्मा के बनाए चित्रों में देखिए रामायण की पूरी कथा... Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Ramayana katha in pictures, From the birth of Shri Ram to Sita Haran, Ravana vadh and Ram Rajya in Ayodhya, see the whole Ramayana in 15 pictures from Dainik Bhaskar https://ift.t

जी-20 बैठकों से भारत की उम्मीदों पर यूक्रेन युद्ध का साया

यूक्रेन युद्ध के साये में जी-20 गुट की बैठकों को सफल बनाना भारत के लिए एक चुनौती है. पिछले हफ़्ते जी-20 देशों के वित्त मंत्री बंगलुरु में मिलने के बाद एक साझा बयान तक जारी नहीं कर सके थे. from BBC News हिंदी - ब्रेकिंग न्यूज़ समाचार, ताजा खबर | News, latest news, breaking news https://ift.tt/Zi1kl78

फादर्स डे पर ट्रेंडिंग:पापा की कंफर्ट का ख्याल रखते हुए गिफ्ट करें माइक्रोस्वेड स्लिपर्स, वॉटरप्रूफ फोन केस और रैंब्लर मग भी आएगा उनके काम

June 20, 2021 at 05:00PM from वीमेन | दैनिक भास्कर https://ift.tt/3xF0IHj